नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को नया सीएमडी मिल गया है. श्री रविंद्र सिंह ढिल्लन कंपनी के सीएमडी बनाए गए हैं. श्री ढिल्लन ने निवर्तमान सीएमडी राजीव शर्मा का स्थान लिया जो हालही में सेवानिवृत्त हुए हैं. 1 जून 2020 को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले 7 अप्रैल, 2020 को ही जारी आदेश में ऊर्जा मंत्रालय ने ढिल्लन को कंपनी का सीएमडी नियुक्त कर दिया था. ढिल्लन 31 मई, 2023 तक या अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे. वर्तमान समय में वह पीएफसी में डायरेक्टर (प्रोजेक्ट) के रूप में सेवाएं दे रहे थे.
श्री रविंद्र सिंह ढिल्लन के पास ऊर्जा क्षेत्र में 36 साल का लंबा अनुभव है. इसमें 27 साल का उनका लंबा कार्यकाल पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन में रहा है. जबकि 6 साल तक उन्होंने केंद्रीय विद्युत अभिकरण (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी) एवं 3 साल के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड सेवाएं दी हैं. श्री ढिल्लन ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं. विशेष रूप से नेपाल , बांग्लादेश के साथ तैयार हो रही 9 हज़ार करोड़ की लागत वाली बिजली परियोजना को मूर्त रूप देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें : PFC की इस मुहिम ने कोरोना वॉरियर्स का दिल जीता