नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप के साथ सहयोग कर एक सूचना तंत्र विकसित किया है. जिसमें व्हाट्सप कर आप भी कोरोना प्रकोप से जुड़ी अपेडट जानकारी हासिल कर सकते हैं. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि डॉक्टर जिंदगी बचाते हैं, हम उनका ऋण कभी नहीं चुका सकते हैं. पीएम ने कहा कि इटली से एयर इंडिया के जरिए रेस्क्यू करने वाली टीम का मैंने अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाने के लिए जो लोग दिनरात जुटे हैं, उनका सम्मान होना चाहिए.