नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड में श्री अजॉय चौधरी को डायरेक्टर फाइनेंस बनाया गया है. उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. वह श्री अजित कुमार अग्रवाल की जगह लेंगे. श्री चौधरी के पास ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करने का 33 साल का अनुभव है. आरईसी से पूर्व वह पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और एनएचपीसी लिमिटेड में सेवाएं दे चुके हैं. आरईसी में अपने 14 वर्ष के कार्यकाल के दौरान श्री अजॉय चौधरी ने वित्त विभाग से जुड़े अनेक दायित्वों जैसे ऋण, दिए गए ऋण की प्राप्ति, अंतर्राष्ट्रीय वित्त, निगमित खाते, कोष, कर से जुड़े मामले व संसाधनों के प्रबंधन से जुड़ी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है. चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय वित्ती संस्थाओं जैसे विश्व बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक, जर्मन श्री बैंक ऑफ रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट आदि आर्थिक सहयोग से आकर्षित करने में विशेष विशेषज्ञता हासिल की है. डायरेक्टर फाइनेंस की जिम्मेदारी के साथ उन्हें आरईसी की अनुषांगिक कंपनी आरईसी-पीडीसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नामित निदेशक के रूप में शामिल किया गया है. डायरेक्टर फाइनेंस की जिम्मेदारी के साथ उन्हें आरईसी की अनुषांगिक कंपनी आरईसी-पीडीसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नामित निदेशक के रूप में शामिल किया गया है.