सीधी। विन्ध्य की सबसे छोटी लोक गायिका बाल कलाकार मान्या पांडे अपने गीतों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है. बाल कलाकार ने अपने लोक गीतों बघेली के द्वारा आम जनता से वृक्षों को न काटने एवं ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की है. इससे मान्या ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एवं लॉक डाउन का पालन करने अपने-अपने घरों में रहने आदि को लेकर पांच गाने गाये हैं, जिसको सोशल मीडया में लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=9PINPqp1dr4
उक्त गानों को सुनकर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर मान्या पाण्डेय को बधाई भी दे चुके हैं. बाल कलाकार मान्या अपने बघेली लोक गीत की तर्ज पर जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान,बेटी बचाओ अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान, स्वच्छता अभियान,स्कूल चलो अभियान, पानी रोको अभियान आदि का संदर बघेली गीतों के जरिए दे चुकी हैं. मान्या महज 9 वर्ष की उम्र में अब तक करीब 184 गाने रिकार्ड कर चुकी हैं और सौ से ज्यादा मंचों में प्रस्तुति दे चुकी हैं. मतदाता जागरूकता अभियान एवं बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं. बघेली लोक गीतों के माध्यम से देश भर में अपनी पहचान बना चुकी मान्या के गीत इस समय काफी चर्चित है और सोशल मीडिया में काफी सुन जा रहें हैं। इतनी कम उम्र में अपनी भाषा संस्कृति के प्रति स्नेह देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
This should be the best collection of blogging website i ever found out. Simone Raviv Bortz