
सीधी। हिन्दुस्तान ओपिनियन के जरिए हम आपको कोरोना संकट के इस दौर में ऐसे कर्मयोद्धाओं के प्रयासों की भी जानकारी दे रहे हैं, जो मानवीय आपदा की इस घड़ी में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. मध्यप्रदेश में चुरहट से विधायक शरदेंदु तिवारी ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है. सोशल मीडिया में उनके इस प्रयास की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं इससे पहले विधायक के प्रयासों से जम्मू कश्मीर से अपने गृह ग्राम वापस लौट रहे लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया. ये लॉकडाउन होने की वजह से बीच रास्ते में फंस गए थे. सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश, रत्नेश, संतोष, रोहित, जितेंद्र नामक व्यक्तयों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-पूरा देश लॉकडाउन, कंपनियों ने वेतन काटा तो खैर नहीं !
शरदेंदु तिवारी मध्यप्रदेश विधानसभा की चुरहट सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और तत्कालिन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को चुनावी शिकस्त देकर सूर्खियों में आए थे. इससे पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक माह का अपना वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देते हुए लोगों से योगदान की अपील की थी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना की जंग में पीएम मोदी भी इस लड़की के मुरीद हुए